मेदनीनगर: पलामू (Palamu) के नावाबाजार थाना (Navabazar Police Station) क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (TPC) के नक्सलियों ने सोमवार देररात कंडा घाटी में स्थित SKM ईंट भट्ठा में खड़े पांच ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर फूंक दिया।
इसके बाद भाग गए। सूचना पाकर पुलिस (Police) मंगलवार सुबह पहुंची।बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा मालिक को करीब 14 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है।
लेवी के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया
ईंट-भट्ठा के कर्मियों ने बताया कि हथियारबंद करीब 15-20 नक्सलियों (Naxalites) ने मजदूरों को बंधक बनाकर एक ट्रैक्टर से तेल निकालकर सभी पांच ट्रैक्टर में आग लगा दी।
तीन ट्रैक्टर (Tractor) पूरी तरह राख हो गए। आशंका जताई जा रही है कि लेवी के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
लंबे अरसे बाद हुई इस नक्सली वारदात से क्षेत्र में दहशत
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा है कि SDPO सुजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस जिला बल, JAP और IRB के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। उधर, लंबे अरसे बाद हुई इस नक्सली वारदात से क्षेत्र में दहशत है।