लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटपुलिया से थोड़ी दूर पर तीसरे रेलवे लाइन निर्माण कार्य (Latehar Railway Line Construction Work) में लगे वाहनों को नक्सलियों ने जला दिया।
घटना मंगलवार की देर शाम की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल (Police Force) घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है।
JCB मशीन और एक जनरेटर को जलाया
बताया जाता है कि माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, नक्सलियों ने किन-किन वाहनों को जलाया है इसकी पुष्ट जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों (Maoists) ने एक पोकलेन, एक JCB मशीन और एक जनरेटर को जलाया है। घटनास्थल सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है।