हज पर जाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च

कोवर नम्बर मिलने के बाद पहला क़िस्त 81 हजार 5 सौ रुपया जमा करना होगा तभी आवेदन रजिस्टर्ड (Application registered) होगा

News Update
1 Min Read

साहिबगंज: हज (Hajj) पर जाने के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 20 मार्च तक कर दी गई है।

जिला को-ओर्डिनेटर (Co-ordinator) अनवर अली (Anwar Ali) ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन के साथ सरकारी डॉक्टर द्वारा छाती की एक्स-रे रिपोर्ट (X-Ray Report) भी देनी होगी।

वहीं कोवर नम्बर मिलने के बाद पहला क़िस्त 81 हजार 5 सौ रुपया जमा करना होगा तभी आवेदन रजिस्टर्ड (Application registered) होगा।

Hajj आवेदन की कॉपी रांची कार्यालय (Ranchi Office) में जमा किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हज आवेदन की फीस 300 रुपए समाप्त कर दी गई है।

Share This Article