चाकू से लेकर स्नाइपर राइफल चलाने की ट्रेनिंग, माइनस 40 डिग्री में 11 किमी की ऊंचाई से जम्प ; पढ़ें कैसे हाथ-पैर बंधे होने पर भी तैरते हुए पहुंच जाते हैं दुश्मन तक

News Aroma Media
4 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: भारत इलाके में चीन के साथ तनाव खत्म करने के लिए बातचीत भी कर रहा है, लेकिन चीन की चालबाजी को देखते हुए ताकत भी बढ़ा रहा है।

Indian Defense™ on Twitter: "Indian Navy Special Forces MARCOS in action.  They are called to one of the deadliest force in the world. #IndianNavy  #specialforce #indian #soldiers #combat #marcos… https://t.co/8uhWexccY3"

भारतीय नौसेना ने चीनी सैनिकों से निपटने के लिए पूर्वी लद्दाख में पैंगॉन्ग झील के पास अपने सबसे खतरनाक नेवी के कमांडो मार्कोस तैनात कर दिए हैं। यहां एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो और आर्मी की पैरा स्पेशल फोर्स पहले से मौजूद हैं। मार्कोस दुनिया के सबसे खतरनाक कमांडो में शामिल हैं।

Indian Navy MARCOS Commandos - The Few The Fearless | Marcos Commandos -  MARCOS Special Forces - YouTube

बिना ऑक्सीजन समुद्र के 55 मीटर नीचे 15 मिनट तक लड़ने में सक्षम

- Advertisement -
sikkim-ad

इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि 10 हजार सैनिकों में से सिर्फ एक को मार्कोस बनने का मौका मिलता है। जैसे अमेरिकी सेना में नेवी सील है, वैसे ही भारत के मार्कोस हैं, जो जमीन, हवा से लेकर समुद्र तक में किसी भी ऑपरेशन को कामयाबी से अंजाम देने में सक्षम है।

Ghatak to MARCOS: India's special forces

ये बिना ऑक्सीजन समुद्र के 55 मीटर नीचे करीब 15 मिनट तक लड़ सकते हैं। इन्हें दाढ़ी वाली फौज (बीयर्ड फोर्स) भी कहा जाता है।

चाकू से लेकर स्नाइपर राइफल चलाने की ट्रेनिंग

मार्कोस को हर तरह के हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है, फिर चाहे चाकू हो, स्नाइपर राइफल हो, हैंडगन हो या सबमशीन गन।

भारतीय सेना के इन विशेष दलों को देखकर यकीन हो जाएगा कि हम हैं दुनिया में  बेस्ट!! - भारतीय सेना के इन विशेष दलों को देखकर यकीन हो जाएगा कि हम हैं

इनके पास दुनिया के सबसे बेहतरीन हथियार होते हैं। इनमें से एक इजरायली राइफल TAR-21 भी है, जो मार्कोस को और मारक बनाती है।

माइनस 40 डिग्री में 11 किमी की ऊंचाई से जम्प

जमीन से 11 किमी ऊंचाई से कूदना और पैराशूट जमीन के पास खोलना होता है।
हाहो- हाई अल्टीट्यूड हाई ओपनिंग: 8 किमी की ऊंचाई से कूदना होता है और 10 से 15 सेकंड में पैराशूट खोलना होता है। ट्रेनिंग माइनस 40 डिग्री में होती है।

भारत की 'दाढ़ी वाली फौज': थर-थर कांपते हैं दुश्मन, ऐसे करते हैं आतंकियों का  खात्मा

पानी के अंदर ही तैरते हुए दुश्मन तक पहुंच जाते हैं

मार्कोस के लिए 20 साल तक के विशेष सैनिकों का चयन किया जाता है। इन्हें अगर मार्कोस के लिए चुन भी लिए जाते हैं तो ढाई से तीन साल की कठोर ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है।

Indian Special Forces 2018 • "'PARA SF /MARCOS / NSG" - YouTube

इनकी कठिन ट्रेनिंग का हिस्सा ”डेथ क्रॉल” भी है जिसमें जवान को जांघों तक भरी कीचड़ में तेजी से भागना होता है, वो भी 25 किलो का जरूरी सामान और हथियार लेकर। इसके अलावा ये हाथ-पैर बंधे होने पर भी तैर सकते हैं।

मार्कोस कमांडो बनने के लिए कौन कौन से ट्रैनिंग से गुजरना पड़ता है ??? -  INDIAN ARMY

90% कमांडो ट्रेनिंग पूरी नहीं कर पाते

बेसिक ट्रेनिंग 6 महीने की होती है। पहले दो महीने छंटनी होती है। फिर एक महीना कठोर फिजिकल टेस्ट होता है, जिसे 50% कमांडो ही पूरा कर पाते हैं।

भारत की इन 9 कमांडो फोर्सेस से थर-थर कांपते हैं दुश्मन!

बाकी कमांडोज को 9 महीने तक विभिन्न हथियार चलाने, युद्ध कौशल, दुश्मनों की खुफिया जानकारी जुटाने की ट्रेनिंग दी जाती है। फिर एक साल और सख्त ट्रेनिंग होती है। इसमें करीबी युद्ध, आतंकी हमले, बंधकों को छुड़ाना, दुश्मनों तक पहुंचना शामिल हैं।

11 Of The World Most Dangerous Special Forces- Inext Live

ओसामा बिन लादेन का खात्मा करने वाली यूएस नेवी सील्स भी है

1987 में गठित दरअसल, मार्कोस का नाम पहले मरीन कमांडो फोर्स (एमसीएफ) था। समुद्र के भीतर दुश्मन की घुसपैठ या आतंकवाद का जवाब है जांबाज मार्कोस। ये दुनियाभर की स्पेशल फोर्स के साथ कई संयुक्त अभ्यास करते हैं। इनमें 2011 में ओसामा बिन लादेन का खात्मा करने वाली यूएस नेवी सील्स भी है। 26/11 हमले के वक्त मार्कोस ने ऑपरेशन ब्लैक टॉर्नेडो चलाकर आतंकियों को ढेर किया था। ये समुद्री ऑपरेशंस में इतने माहिर हैं कि पानी के अंदर ही तैरते हुए दुश्मन तक पहुंच जाते हैं।

Share This Article