कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, बाइक चालक घायल

Central Desk
1 Min Read

Koderma Road Accident : कोडरमा (Koderma) जिले के मरकच्चो निज प्रतिनिधि नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग (Koderma-Giridih Main Road) स्थित मारुती चौक के समीप रविवार की सुबह करीब 11 बजे एक कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।

जिसमें बाइक चालक घायल हो गया। घायल की पहचान Maruti Chowk निवासी 18 वर्षीय गुड्डू यादव के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कार नवलशाही की ओर जा रही थी।

इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही Bike से उसकी टक्कर हो गई। जिससे Bike चालक गिरकर घायल हो गया। जिसके बाद घटना के समय मौजूद ग्रामीण व घायल के परिजन अपने स्तर से उसका इलाज करवाया।

Share This Article