Two girls injured due to electric shock in Koderma: कोडरमा जिले के Markachho Police Station क्षेत्र के प्रेम नगर में बुधवार को हाई Voltage Current से दो बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गई।
इनकी पहचान परिमल सिंह की 9 वर्षीया पुत्री पीहू कुमारी और बिहार के हरदिया निवासी मनीष सिंह की 9 वर्षीया पुत्री रूही कुमारी के रूप में हुई है।
बच्चियों के परिजनों ने बताया कि घर में रिश्तेदार की शादी थी। बुधवार की सुबह बच्चियां घर के तीसरे तल्ले पर खेल रही थी। घर के ऊपर से गुजरा 11 हजार हाई वोल्टेज तार हवा चलने के बाद छत के करीब आ गया था। हाई Voltage Current के झटके से दोनों बच्ची गंभीर रूप से झुलसकर छत से नीचे गिरकर घायल हो गई।
इसके बाद घर वाले दोनों को सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रांची RIMS रेफर कर दिया। दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।