कर्नाटक में नफरत का बाजार हुआ बंद, मोहब्बत की दुकानें खुलीं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता से जो पांच प्रमुख वादे किए गए हैं, उन पर सरकार बनते ही काम शुरू हो जाएगा

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: Congress के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता और अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि दक्षिण भारत (South India) के इस राज्य में ‘नफरत का बाजार’ बंद हो गया है तथा ‘मोहब्बत की दुकानें’ खुली हैं।

उन्होंने यह दावा भी किया कि कर्नाटक की गरीब जनता की शक्ति ने सांठगांठ वाले पूंजीवादियों की ताकत को हरा दिया है।

कर्नाटक में नफरत का बाजार हुआ बंद, मोहब्बत की दुकानें खुलीं: राहुल गांधी- Market of hatred closed in Karnataka, shops of love opened: Rahul Gandhi

शक्ति’ ने ‘ताकत’ को हरा दिया: राहुल

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सबसे पहले मैं कर्नाटक की जनता, कर्नाटक में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं तथा वहां काम करने वाले सभी नेताओं को बधाई देता हूं।’’

उनका कहना था, ‘‘ कर्नाटक के चुनाव (Election) में एक तरफ सांठगांठ वाले पूंजीवादियों की ताकत थी, दूसरी तरफ तरफ गरीब जनता की शक्ति थी। ‘शक्ति’ ने ‘ताकत’ को हरा दिया।’’

- Advertisement -
sikkim-ad

कर्नाटक में नफरत का बाजार हुआ बंद, मोहब्बत की दुकानें खुलीं: राहुल गांधी- Market of hatred closed in Karnataka, shops of love opened: Rahul Gandhi

चुनाव में कांग्रेस गरीबों के साथ खड़ी हुई: राहुल

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘इस चुनाव में कांग्रेस गरीबों के साथ खड़ी हुई। हमने नफरत और गलत शब्दों से लड़ाई नहीं लड़ी। हमने प्यार से दिल खोलकर यह लड़ाई लड़ी।’’

उनके मुताबिक, ‘‘कर्नाटक की जनता ने यह दिखाया है कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ और मोहब्बत की दुकाने खुलीं।’’

कर्नाटक में नफरत का बाजार हुआ बंद, मोहब्बत की दुकानें खुलीं: राहुल गांधी- Market of hatred closed in Karnataka, shops of love opened: Rahul Gandhi

कर्नाटक की जनता से जो पांच प्रमुख वादे किए गए: राहुल गांधी

उल्लेखनीय है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी ने कई मौकों पर कहा था, ‘‘मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं।’’

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता से जो पांच प्रमुख वादे किए गए हैं, उन पर सरकार बनते ही काम शुरू हो जाएगा।

Share This Article