विवाह मुहूर्त : 17 जनवरी से बजने लगेगी शहनाई

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: वर्ष 2023 में 17 जनवरी से ही विवाह के मुहूर्त (Marriage Auspicious Time) शुरू होंगे। 28 फरवरी के बाद से होला अष्टक लगेगा जो कि आठ मार्च तक रहेगा।

इसके बाद 31 मार्च से 29 अप्रैल तक तारा खरमास की वजह से दो माह तक शुभ मुहूर्त नहीं है। फिर एक मई से लग्न शुरू होगा।

आचार्य रामदेव पाण्डेय (Acharya Ramdev Pandey) ने बताया कि इस साल कुल 51 दिन शुभ मुहूर्त हैं। इस वर्ष सबसे ज्यादा विवाह मई माह में 16 दिन और फरवरी माह में 14 दिन होंगे जबकि सबसे कम विवाह नवम्बर में दो दिन होंगे।

विवाह मुहूर्त : 17 जनवरी से बजने लगेगी शहनाई - Marriage Muhurta: Shehnai will start ringing from January 17

 

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्रेनों में भी शादी विवाह के कारण रिजर्वेशन उपलब्ध नहीं

29 जून से चार माह तक चतुर्मास में नहीं शुभ मुहूर्त नहीं हैं, जबकि 14 दिसम्बर से 14 जनवरी खरमास की वजह से शादी विवाह नहीं होंगे।

इधर, वर-वधु के परिजनों के घरों में शादी विवाह (Marrige) की तैयारी शुरू हो गयी है। गहने से लेकर दुल्हन के लिए लहंगा और दूल्हे के लिए शेरवानी व सूट की बुकिंग हो चुकी है।

विवाह मुहूर्त : 17 जनवरी से बजने लगेगी शहनाई - Marriage Muhurta: Shehnai will start ringing from January 17

लग्न को लेकर बैंड बाजा के अलावा मैरेज हॉल, धर्मशाला, वाहनों के साथ-साथ ब्यूटीपार्लर, कैटरिंग की बुकिंग करा ली गयी है। ट्रेनों में भी शादी विवाह के कारण रिजर्वेशन (Reservation) उपलब्ध नहीं है।

TAGGED:
Share This Article