जमशेदपुर: भाटिया बस्ती मिथिला पथ में सुषमा साह की मौत मामले में कदमा थाना में दहेज हत्या का आरोप लगा केस किया है।
भालूबासा लाइन 3 निवासी मृतका के परिजन मुनीलाल साहू के बयान पर पति कदमा निवासी प्रकाश कुमार साव, प्रकाश की मां, मेवलाल साव व संतोष साव को आरोपी बना मामला दर्ज कराया है।
शुक्रवार की शाम को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दिनभर मृतक के परिजन कार्रवाई की मांग पर टीएमएच व थाना में जुटे। गुरुवार की शाम सुषमा का शव कदमा ससुराल में फंदे से लटका मिला।
प्रकाश कदमा स्थित दुकान पर था। पड़ोसियों ने प्रकाश को खबर दी कि उसकी पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही है। लोगों ने दरवाजा तोड़ शव निकाला व इलाज के लिए टीएमएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।