दुमका: नगर थाना क्षेत्र के एलआइसी कॉलोनी में मंगलवार को बहू ने सास से मामूली विवाद में फिनायल पीकर जान देने की कोशिश की।
आनन-फानन में उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के बाद उसकी जान बच गई।
पुलिस के मुताबिक सास आशा देवी से कहासुनी के बाद बहू खुशबू तिवारी ने फिनायल पीकर जान देने का प्रयास किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सास को थाना बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और दोनों के बीच समझौता कराकर मामले को शांत कराया।
बताया गया है कि आशा देवी की तीन बेटियां शादी के बाद भी मायके में रहती हैं।
इसको लेकर आए दिन सास और बहू में कहासुनी हो जाया करती थी। मंगलवार को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई।
बात इतनी बढ़ गई कि पति अजय चौबे की मौजूदगी में ही खुशबू ने फिनायल पी ली।
आनन फानन में उसके पति ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। समय पर इलाज होने से महिला की जान बच गई।