रांची: राजधानी रांची में एक चौंकानेवाला मामला सामने आया है। जहां शादीशुदा मर्द का प्रेमिका और पत्नी ने आपस में बंटवारा कर लिया है।
इसके अनुसार, शादीशुदा इस शख्स को तीन दिन प्रेमिका के साथ तो तीन दिन पत्नी के साथ रहना होगा। पति एक दिन ही अपनी मर्जी की जिंदगी जी सकेगा।
मामला सदर थाना क्षेत्र के कोकर तिरिल रोड निवासी राजेश महतो से जुड़ा है।
राजेश महतो को पहली पत्नी से एक बच्चा भी है। बाद में उसने अपनी प्रेमिका से कुंवारा होने की बात कहकर शादी रचा ली है।
थाने में हुआ अनोखा समझौता
दरअसल, कोकर तिरिल रोड निवासी राजेश महतो का मामला सदर थाना पहुंचा था। उस समय पहली पत्नी के रहते दूसरी पत्नी नहीं रखने का आरोप लगाया था।
पहली पत्नी दूसरी पत्नी के साथ नहीं रहने का दबाव दी थी। किचकिच के बीच पुलिस के सामने अनोखा समझौता हुआ था।
जिसमें तीन-तीन दिन दोनों पत्नियों के साथ रहने और एक दिन छुट्टी की डील हुई थी।
यह डील जब कुछ ही दिन में टूट गई तो दूसरी पत्नी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज करा दी थी। अब इस मामले में कोर्ट की ओर से वारंट जारी हुआ है।
पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
यौन शोषण के आरोपी के घर पुलिस की रेड
इसी वारंट को लेकर राजेश महतो की तलाश में रविवार को सदर थाना की पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की, पर वह फरार मिला।
उसपर विवाहित रहते दूसरी महिला का यौन शोषण करने का आरोप है। उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ है।
छापेमारी के दैरान पुलिस को राजेश महतो के घर में उसका एक दोस्त संजू मिला, जिसे पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आयी। इसी बीच राजेश महती की पत्नी भी सदर थाना पहुंची।
बाद में उसने कहा कि सदर थाना पुलिस ने उसे और उसके पति के दोस्त संजू पर राजेश महतो को 10 दिनों में उपस्थित कराने का दबाव बनाया।