बिहार में यहां एक दूसरे की पत्नियों से हुई शादी, फिर हुआ बच्चों का बंटवारा, ख़बर पढ़कर हो जाएंगे हैरान

News Aroma Media
3 Min Read

पटना: ब‍िहार के खगड़‍िया से एक बेहद अजीबों-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक नहीं बल्‍क‍ि दो श‍ादियां (Two Marriages) चर्चा का व‍िषय बनी हुई है। इन दोनों शाद‍ियों में एक की पत्‍नी दूसरे की और दूसरे की पत्‍नी ने पहले वाले के साथ शादी कर ली है।

दूसरे युवक की पत्नी लेकर भाग गया था शख्स

बताया जा रहा है क‍ि एक शख्‍स एक दूसरे शख्‍स की पत्‍नी (Wife) को भगाकर ले गया तो उसने पुल‍िस में केस दर्ज कराया।

जब उसे अपनी पत्‍नी नहीं म‍िल सकी तो उसने उस शख्‍स की पत्‍नी से प्‍यार (Wife Love) क‍िया और फ‍िर उसकी पत्‍नी को ही भगा कर ले गया। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। इस प्रेम की अजब कहानी के बारे में जब क‍िसी को पता चला तो सभी लोग दंग रह गए।

बिहार में यहां एक दूसरे की पत्नियों से हुई शादी, फिर हुआ बच्चों का बंटवारा, ख़बर पढ़कर हो जाएंगे हैरान-Married to each other's wives here in Bihar, then the children were divided, you will be surprised to read the news

ऐसे हुआ बच्चों का बंटवारा

इस मामले के सामने आने के बाद बच्‍चों के बंटवारा सबसे द‍िलचस्‍प पहलू रहा है। बताया जा रहा है क‍ि मुकेश के 4 बच्चे हैं तो वहीं दूसरे शख्‍स नीरज के दो बच्चे हैं। दोनों के कुल 6 बच्‍चे हैं और दोनों कपल्‍स (Couples) के पास तीन-तीन बच्‍चे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुकेश अपने चार बच्‍चों में से तीन बच्चों को घर छोड़ते समय साथ ले गया था। वहीं नीरज के दो बच्‍चे हैं और मुकेश के एक बच्‍चे को अपने साथ रख रहा है तो उसके पास भी अब तीन बच्‍चे हैं।

बिहार में यहां एक दूसरे की पत्नियों से हुई शादी, फिर हुआ बच्चों का बंटवारा, ख़बर पढ़कर हो जाएंगे हैरान-Married to each other's wives here in Bihar, then the children were divided, you will be surprised to read the news

पिछले साल महिला के साथ भागा था शख्स

बताया जा रहा है क‍ि खगड़‍िया एक पसराहा थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश (Mukesh) को चौथम थाना क्षेत्र के रहने वाले नीरज के पत्नी रुबी से प्‍यार हो गया। इसके बाद बीते साल फरवरी 2022 में मुकेश रुबी को लेकर भाग गया और फ‍िर उसके साथ शादी कर ली।

मुकेश से बदला लेना चाहता था नीरज

इसके बाद नीरज ने अपनी पत्‍नी को भगा कर ले जाने वाले मुकेश के ख‍िलाफ केस दर्ज करावाया लेक‍िन जब पुल‍िस ने उसकी पत्‍नी को ढूंढने में नाकाम रही तो उसने मुकेश से बदला लेनी की ठन ली है।

बिहार में यहां एक दूसरे की पत्नियों से हुई शादी, फिर हुआ बच्चों का बंटवारा, ख़बर पढ़कर हो जाएंगे हैरान-Married to each other's wives here in Bihar, then the children were divided, you will be surprised to read the news

इसके बाद नीरज ने मुकेश की पत्‍नी से पहले प्‍यार क‍ियाा और उसे बाद 18 फरवरी को उसकी पत्‍नी रुबी को लेकर भाग गया। इसके बाद दोनों ने मंद‍िर में शादी कर ली।

नीरज ने शादी के बाद बताया क‍ि वह इस शादी से खुश है और वह हरद‍िया गांव (Hardiya Village) का रहने वाला है। उसका 2009 में व‍िवाह हुआ था।

Share This Article