बोकारो: सेक्टर-12 थाना इलाके के सतनपुर में विवाहिता सुमन ठाकुर (24) ने अपने कमरे को बंद कर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
इसकी सूचना मृतका के पति गणेश ठाकुर ने अपने ससुराल वालों को दी।
उसके बाद सेक्टर-12 पुलिस को परिजनों ने जानकारी दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया।
इधर, घटना के बाद मृतका के पिता शंकर कांटू ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बेटी के ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
उन्होंने पुलिस को बताया है कि सुमन की शादी पांच साल पूर्व शंकर ठाकुर के साथ की थी, जिसके बाद से ही बेटी को पूरे परिवार वाले मिलकर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।
इस बीच सुमन ने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन उसके ससुराल वालों का प्रताड़ना मंे कोई कमी नहीं आई।
उनकी बेटी के साथ हुए मानसिक प्रताड़ना के बाद आत्महत्या कर ली।
इस पूरे घटना के जिम्मेवार उसके पति के साथ उसकी भाभी सहित अन्य हैं। पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।