गिरिडीह में यहां संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

Central Desk
1 Min Read

गिरिडीह: गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के जगदीशपुर में संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई। घटना शनिवार की देर रात की है।

मृतका की पहचान जगदीशपुर निवासी रानी देवी पति विकेंद्र साव उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।

मृतका की मां नगवां निवासी सविता देवी का कहना है कि तीन दिन पूर्व उनका दामाद विकेंद्र साव मेरी बेटी को मायके से जबरदस्ती ससुराल ले गया और उसे मार दिया है।

ग्रामीणों और मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र यादव का कहना है कि वह लकड़ी चुनने के लिए जंगल की ओर गई थी। इसी दौरान नदी के पास गिर गई, जिसे आनन फानन में उसे प्राथमिक उपचार के लिए तिलैया (कोडरमा) ले जाया रहा था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि मामले की तफ्तीश चल रही है। आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article