नवादा: महज 18 दिन पहले हुई शादी का दर्दनाक अंत हो गया। दहेज़ (dowry) लोभी ससुराल वालों ने नवविवाहिता की जान ले ली। कुछ रुपयों की खातिर ही ससुराल वाले शादी के बाद ही अपनी बहू को प्रताड़ित करने लगे थे।
मामला नवादा (Nawada) के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव का है जहां दहेज़ लोभी ससुरालवालों ने नवविवाहिता की शनिवार को हत्या कर दी है।
जानकारी मिल रही है कि 18 दिन पहले यानी 6 जून को नवविवाहिता की शादी (Marrige) नवादा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव निवासी चंदेश्वर पंडित के पुत्र रामबरन पंडित के साथ हुई थी।
लगातार किया जा रहा था उसे प्रताड़ित
नवविवाहिता नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र के इसुआ गांव निवासी सुनील पंडित की बेटी थी।
अब नवविवाहिता के पिता ने उसके ससुरालवालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान ससुरालवाले मौके से भाग गए।
मृतिका के पिता ने बताया कि आज से शादी के 18 दिन बाद ही बेटी के ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी है।
उन्होंने बताया कि शादी में तय दहेज की राशि से 40 हजार काट लिया था। जिसके कारण ससुराल में आने के साथ ही लगातार उसे प्रताड़ित (harassed) किया जा रहा था।