पाकुड़: लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लेटबाड़ी गांव में गुरुवार देर रात दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतका के पिता की लिखित शिकायत पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।
दर्ज मामले के मुताबिक पूजा देवी(25) की शादी छह वर्ष पूर्व लिट्टीपाड़ा लेटबाड़ी गांव के भुवन साहा के बेटे विश्वनाथ साहा के साथ हुई थी। इस दौरान वह दो बेटों की माँ भी बनी।
बावजूद इसके बतौर दहेज एक लाख रूपए की मांग को लेकर परिवार में अक्सर किच किच होती रहती थी। लेकिन बीते कुछ महीनों से विवाद बढ़ गया था।
बेटी के ससुराल वालों द्वारा अक्सर ही उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करने की बात सुनने को आ रही थी। उन्हें समझाने बुझाने की कोशिश की तो वे मुझसे एक लाख रुपए की मांग कर बैठे।
नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात कही थी।आखिरकार उन्होंने मेरी बेटी की हत्या कर ही दी।
शुक्रवार की सुबह सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मृतका के पति विश्वनाथ साहा तथा सास आशा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बांकी फरार तीनों आरोपियों की तलाश जारी है।
उधर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।