बेतिया: बलथर थाने के भौरी गांव में मंगलवार की सुबह विवाहिता शारदा देवी (20) की हत्या रसी से गला दबाकर कर दी गई है।
घटना की खबर विवाहिता के भाई ने बलथर पुलिस को दी।खबर पर तत्क्षण थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार सदल-बल भौरी गांव में पहुंचते ही ससुरालवाले शव को छोङकर फरार हो गये।
पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेज दी।थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाहिता की मौत संदिग्ध है।गले में निशान है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही मौत का खुलाशा हो पाएगा।
उन्होंने बताया कि विवाहिता के भाई आदापुर निवासी साहदेव महतो ने ससुरालवाले ने मेरी बहन की हत्या की दी है।घटना स्थल पर पहुंचते ही ससुरालवालो ने शव को छोड़ फरार हो गये।
परिजन शव का अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे।विवाहिता से वर्ष-2019 में भौरी गांव निवासी सुनील महतो से शादी हुई है।
विवाहिता के पति सुनील मजदूरी कर जीवन-यापन करता था।मृतिका के पोस्टमार्टम हेतु शव के साथ उसका भाई बेतिया चला गया।उसके आने बाद दिये आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी।