रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र की रहमत कॉलोनी में एक शादीशुदा महिला ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली।
मृतका का नाम नाजिया था। बताया जा रहा है कि नाजिया कई महीनों से तनाव में थी।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि नाजिया का वैवाहिक जीवन सही तरीके से नहीं चल रहा था।
वह अपने पति से अलग होकर अपने मायके में रह रही थी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त नाजिया ने आत्महत्या की, उस वक्त उसके परिजन घर से कहीं बाहर गये हुए थे और नाजिया घर में अकेली थी। इसी दौरान मौका पाकर नाजिया ने खुद को आग लगा ली।
आस-पास के लोगों ने जब नाजिया के घर से धुआं निकलता हुआ देखा, तो वे लोग दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। लेकिन, तब तक नाजिया काफी जल चुकी थी और उसकी मौत हो चुकी थी।
उसके बाद नाजिया के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी, जिसके बाद वे लोग घर पहुंचे और घटना की सूचना डोरंडा थाना की पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
पुलिस ने भी आशंका व्यक्त की है कि नाजिया ने तनाव के कारण ही खुदकुशी की है। पुलिस इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।