सिमडेगा: कुरडेग थाना (Kurdeg Police Station) क्षेत्र स्थित लबडेरा नबीटोली गांव निवासी इसराईल अंसारी ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मामले में मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति की मानसिक स्थिति पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी और वे अक्सर तनाव में रहते थे।
उन्होंने बताया कि रविवार की रात खाना खाने के बाद उनके पति इसराईल रूम में चले गए और फिर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
जब काफी देर तक इसराईल ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने देखा कि इसराईल फांसी के फंदे पर झूल रहा है।
जिसके बाद तुरंत परिजनों इसराईल को फंदे से खोलकर नीचे उतारा और अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।