रांची: वीर चक्र (Vir Chakra) प्राप्त शहीद जॉन ब्रिटो किड़ो (John Brito Kiddo) की मां वेरनाडेट किड़ो (85) का ब्रेन हेम्ब्रेज (Brain Hemorrhage) होने के बाद मेडिका में इलाज चल रहा है। सोमवार से वह थोड़ा-थोड़ा बात कर पा रही है।
एक सप्ताह पहले उन्हें बरियातू हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल (Bariatu Health Point Hospital) में भर्ती कराया गया था। फिर 23 दिसंबर की रात बरियातू हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल से मेडिका में शिफ्ट (Shift) किया गया।
अभी वह ICU में है, जहां उनको ब्लड चढ़ाया जा रहा है। पैसे के अभाव में उनका इलाज नहीं हो पा रहा था।
1989 में जॉन ब्रिटो किड़ो शहीद हुए थे
बताया जाता है कि 1989 में जॉन ब्रिटो किड़ो शहीद हुए थे। 33 सालों बाद झारखंड के शहीद सपूत के परिवार को झारखंड सरकार की ओर से सहायता नहीं मिली। इस कारण उनका परिवार मुफलिसी में गुजर-बसर कर रहा है।
भूतपूर्व सैनिकों (Ex Servicemen) के संगठन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड (Veteran Organization of Jharkhand) के अध्यक्ष मुकेश कुमार और संठन के सदस्यों की ओर से सहायता करने पर नाइन बिहार रेजिमेंट (Bihar Regiment) के CO के प्रतिनिधि दिलीप उरांव ने शहीद परिवार की सहायता की।
शहीद के परिवार का सेना द्वारा प्रदत्त इसीएचएस कार्ड अपडेट हुआ और शहीद की मां का इलाज शुरू कर दिया गया। 1989 में शहीद की माता को तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की ओर से उनके बेटे की बहादुरी के लिए वीर चक्र से नवाजा गया था।