रांची: झारखंड के सभी सरकारी कार्यालयों में 30 जनवरी को शहीद दिवस (Saheed Diwas) मनाया जायेगा। कार्यालयों में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया जायेगा।
शहीद दिवस पर देश के स्वतंत्रता संंग्राम (Freedom Struggle) में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित की जायेगी।
आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया
इसे लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने सभी विभागों के मुख्य सचिव, सभी प्रधान सचिवों, सभी सचिवों, पुलिस महानिदेशक, सभी आयुक्त, सभी उपायुक्त, सभी एसपी और सभी DSP को पत्र भेजा है।
पत्र में कहा गया है कि 30 जनवरी को सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण रखा जाये। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों में राष्ट्रीय एकता (National unity) के बारे में बतायें। साथ ही इसमें आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।