पसंद की कसौटी पर बम-बम कर रहीं मारुति की कारें, लॉन्च के पहले ही बुकिंग के लिए…

जिम्नी और फॉन्‍क्स को कंपनी ने Auto Expo 2023 के दौरान शोकेस किया था और इसी के साथ कंपनी ने इनकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी थी

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली : चालू साल में मारुति (Maruti) ने एक के बाद एक कर अपनी चार नई गाडियां भी बाजार में उतार दी हैं।

इन चारों की गाड़ियों की लॉन्च होने से पहले ही बंपर बुकिंग (Bumper Booking) हुई। इसका परिणाम ये निकला कि इन गाड़ियों का Waiting Period तेजी से बढ़ता चला गया।

पसंद की कसौटी पर बम-बम कर रहीं मारुति की कारें, लॉन्च के पहले ही बुकिंग के लिए…-Maruti's cars are bombarding on the criteria of choice, for booking before launch…

कुछ गाड़ियों का वेटिंग पीरियड 10 महीने तक पहुंच चुका है

यदि आप आज गाड़ी को बुक करवाते हैं तो इसकी डिलीवरी में 10 महीने तक का समय लगेगा। यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto), फ्रॉन्‍क्स (Franks), ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) और जिम्नी (Jimny) की।

जिम्नी और फॉन्‍क्स को कंपनी ने Auto Expo 2023 के दौरान शोकेस किया था और इसी के साथ कंपनी ने इनकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी थी।इनोवा के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई इनविक्टो की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 24.79 लाख रुपये का है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पसंद की कसौटी पर बम-बम कर रहीं मारुति की कारें, लॉन्च के पहले ही बुकिंग के लिए…-Maruti's cars are bombarding on the criteria of choice, for booking before launch…

फ्रॉन्‍क्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी की कीमत

Franks की कीमत 7.46 लाख से 13.13 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है। Grand Vitara की कीमत 10.70 लाख से 19.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है।

वहीं मारुति की पहली हार्ड कोर ऑफरोडर Jimny की कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये के बीच है। हालांकि कार करीब 5 महीने बाद लॉन्च की गईं लेकिन तब तक कंपनी को बड़ी संख्या में बुकिंग मिल चुकी थी।

पसंद की कसौटी पर बम-बम कर रहीं मारुति की कारें, लॉन्च के पहले ही बुकिंग के लिए…-Maruti's cars are bombarding on the criteria of choice, for booking before launch…

वहीं Invicto भी लॉन्च होने के साथ ही तेजी दिखा रही है और कार की काफी बुकिंग हो चुकी है.मारुति सुजुकी इनविक्टो की बात की जाए तो फिलहाल कंपनी की बाजार में मौजूद कारों में ये सबसे महंगी होने वाली है।

Share This Article