नई दिल्ली: Maruti Alto 2022 मारुति की ओर से ऑल्टो को एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी की जा रही है जिसका न्यू जनरेशन मॉडल 2022 तक मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में थर्ड जनरेशन मारुति ऑल्टो को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
टेस्टिंग के दौरान नजर आया ये मॉडल इसका प्रोटोटाइप था और ये फाइनल मॉडल नहीं है।
कंपनी इसे लॉन्च करने से पहले समय समय पर इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव करती रहेगी।
ऑल्टो न्यू मॉडल के फ्रंट में बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं जहां इसमें नई हनीकॉम्ब मैश पैटर्न वाली ग्रिल,नए डिजाइन के हेडलैंप्स और बंपर जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे।
इस कार को मारुति के लाइटवेट Heartect K प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफॉर्म पर न्यू जनरेशन सिलेरियो भी तैयार की जा रही है।
मारुति Alto 2022 के इंटीरियर में एक नया डैशबोर्ड और अपडेटेड इंस्टरुमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है।
वहीं कंपनी ऑल्टो के टॉप मॉडल में इसबार एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दे सकती है। साथ ही इसमें एक नया स्टीयरिंग व्हील और उसपर कुछ कंट्रोल्स जैसे फीचर्स भी दे सकती है।
नए प्लेटफॉर्म पर तैयार होने से नई ऑल्टो में स्पेस की कोई शिकायत नहीं मिलेगी। इस कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स और एबीएस एवं ईबीडी जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए जा सकते है।
ऑल्टो के मौजूदा मॉडल में 796 सीसी 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 47 बीएचपी की पावर और 69 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ऑल्टो के नए मॉडल में 800 सीसी इंजन दिया जा सकता है जो पहले से ज्यादा माइलेज देने के लिहाज से ट्यून किया जाएगा।
वहीं इस कार में फ्यूल की बचत के लिए इंजन स्टार्ट/स्टॉप का फीचर भी दिया जा सकता है। इसके अलावा नई मारुति ऑल्टो सीएनजी मॉडल में भी आ सकती है।
बता दें कि मारुति कुछ और सीएनजी कारों को भी पेश करने की तैयारी कर रही है जिनमें स्विफ्ट,डिजायर और विटारा ब्रेजा सीएनजी शामिल हैं।