Maruti Ignis Discount : 31 दिसंबर खत्म होने के साथ ऑटोमेकर्स (Automakers) द्वारा दिए जाना वाला Year-end discount भी खत्म हो जाएगा। Year-end discount की लिस्ट में एक नाम मारुति इग्निस (Maruti Ignis) का भी है।
कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक पर 65,000 रुपए का Discount ऑफर कर रही है। ग्राहकों का इसता फायदा एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट Discount के साथ मिलेगा।
Maruti Ignis पर डिस्काउंट
Ignis पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो कंपनी इस कार पर जो end-end discount दे रही है उसमें 40,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, (Cash Discount) 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
इस पर मिलने वाला Discount 31 दिसंबर, 2023 तक ही वैलिड रहेगा। इसके अलावा ग्राहकों को इस Offer का फायदा तब तक ही मिलेगा जब तक ये कार डीलर के पास Stock में होती है। इसके अलावा आपके शहर के हिसाब से Offer में चेंजेस देखने को मिल सकता है।
Maruti Ignis के फीचर्स
इस प्रीमियम हैचबैक (Premium Hatchback) में DRLs के साथ LED हेडलैंप, पडल लैंप, अलॉय व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और Apple CarPlay Connectivity सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो AC, रियर पार्किंग कैमरा मिलता है। सेफ्टी के लिए इस हैचबैक में Pre-Tensioner के साथ सीट बेल्ट, डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Maruti Ignis का इंजन
Ignis में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83PS का पावर और 113Nm का टॉर्क जेनेरेट (Torque Generated) करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स (Gearbox) का विकल्प रखा गया है।
बता दें कि इसकी शुरुआती EX-Showroom कीमत 5.84 लाख रुपए है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 8.16 लाख रुपए है। इसे कुल 7 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, 1 जनवरी 2024 से इस कार को खरीदना महंगा भी हो जाएगा।