Maruti launches new DZIRE: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki इंडिया ने सोमवार को 6.79 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर नई जनरेशन DZIRE लॉन्च की।
नई डिजायर न केवल पहले से अधिक फीचर्स से लैस है बल्कि अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट सेडान है। मारुति की नई डिजायर को GNCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार रेटिंग मिली है।
बेहतरीन फीचर्स से लैस है नई डिजायर
नई DZIRE नए लुक्स के साथ ही बेहतरीन फीचर्स से लैस है। फीचर्स की बात करें तो, डिजायर का टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट एक बड़े इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और Apple carplay, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आ सकता है।
इसके अलावा कंपनी नई डिजायर के साथ लेवल 2 एडीएस, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, हाई बीम असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स (Automatic Headlamps) जैसे फीचर्स दे सकती है।
24.79 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देगी कार
कंपनी ने दावा किया है कि नई डिजायर का मैन्युअल वर्जन 24.79 KMPL और ऑटोमैटिक वर्जन 25.71 KMPL का माइलेज देता है। वहीं, CNG वर्जन 33.73KM का माइलेज देता है।
मारुति की नई डिजायर में नया 1.2-लीटर Z Series NA Petrol Engine है, जो पांच-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स (AMT Gearbox) के साथ आता है।
यह इंजन 80Bhp की पावर और 112mm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही, चुनिंदा वेरिएंट्स में सीएनजी विकल्प भी उपलब्ध है।