MARUTI जल्द लॉन्च कर सकती है बलेनो का हाइब्रिड वर्जन, मिलेगा 32 किमी प्रति लीटर का माइलेज

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: भारत में बढ़ रहे प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कारों में बहुत बढ़ा बदलाव करने जा रही है।

हाल ही में मारुति सुजुकी बलेनो के हाइब्रिड मॉडल को टैस्टिंग के दौरान देखा गया है।

माना जा रहा है कि इस कार को एआरएआई प्रमाण के लिए टैस्ट किया जा रहा है। कार के रियर वाले दोनों व्हील्स पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, वहीं पावर सप्लाई के लिए केबलिंग का भी इस्तेमाल हुआ है।

जानकारी के मुताबिक यह कार बैटरी पर ही 25 से 30 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

मारुति बलेनों में अगर माइल्ड हाईब्रिड इंजन का इस्तेमाल होता है तो इसके पेट्रोल इंजन के साथ एक इंटीग्रेटिड जनरेटर स्टार्टर लगाया जाएगा जिसे कि एक 48 वोल्ट की बैटरी पावर देगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह स्टार्टर इंजन को और भी बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है, इससे ईंधन की बचत होगी और बेहतर माइलेज मिलेगा।

माना जा रहा है कि कारों में इस तकनीक को शामिल करने के बाद प्रदूषण पर कुछ हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक बलेनो के हाइब्रिड वर्जन में 1.2 लीटर का डुअलजैट इंजन लगा होगा जिसे कि 10 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ अटैच किया गया होगा।

यह इलेक्ट्रिक मोटर अलग से 13.4 बीएचपी की पावर प्रदान करेगी। अनुमान है कि बलेनों का यह मॉडल 32 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकेंगे।

Share This Article