Maruti Suzuki Alto 800 का Next Generation मॉडल आ रहा जल्द बेहतर लुक और फीचर्स के साथ होगा ज्यादा पावरफुल इंजन से लैस

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली मारुति सुजुकी इस साल अब तक कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश कर चुकी हैं, जिनमें बलेनो, सिलेरियो, वैगनआर के साथ ही अर्टिगा और एक्सएल6 के 2022 मॉडल हैं।

अब मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल आने वाला है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही ज्यादा पावरफुल इंजन से लैस हो सकती है।

नई ऑल्टो में ज्यादा स्पेस भी है। इसके साथ ही मारुति सुजुकी इस साल अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक स्विफ्ट का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश करने की तैयारी में है, जो कि ज्यादा अग्रेसिव लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट होगी |

इस साल महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा केयूवी इलेक्ट्रिक के प्रोडक्शन रेडी मॉडल के लुक और फीचर्स से पर्दा उठाने के साथ ही इसकी कीमतों का भी खुलासा कर सकती है।

महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। यह इलेक्ट्रिक कार कम दाम में ज्यादा फीचर्स और अच्छी बैटरी रेंज वाली हो सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ ही फ्रेंच कार कंपनी भी आने वाले दिनों में टाटा पंच और मारुति इग्निस के साथ ही अन्य पॉपुलर हैचबैक और माइक्रो एसयूवी को टक्कर देने के लिए नई कार सिट्रोएन सी3 लॉन्च करने की तैयारी में है।

यह कार पावरफुल लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। जल्द ही सिट्रोएन सी3 की कीमत का खुलासा किया जाएगा।
बता दें कि भारत में इस साल कई ऑटोमोबाइल कंपनियां शानदार कारें लॉन्च करने वाली हैं।

इनमें माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की कारें तो हैं ही, साथ ही हैचबैक सेगमेंट की भी कई कारें हैं और इनमें मारुति सुजुकी की पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भी हैं।आने वाले समय में न्यू मारुति ऑल्टो के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट, सिट्रोएन सी3 और महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक जैसी हैचबैक और माइक्रो एसयूवी कारें आ रही हैं।

Share This Article