Maruti Suzuki Alto K10 Tour H1 : Maruti Suzuki ने भारत में अपनी हैचबैक कार ऑल्टो K10 (Hatchback Car Alto K10) बेस्ड लाइट कमर्शियल व्हीकल (Light Commercial Vehicle) टूर H1 (Tour H1) लॉन्च कर दिया है।
इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने नई ऑल्टो टूर H1 की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपए रखी है, जिसकी टॉप वैरिएंट (Top Variant) की कीमत 5.70 लाख रुपए तक जाती है।
दोनों कीमत दिल्ली एक्स-शोरुम (Delhi Ex-Showroom) की हैं।
पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट किया गया लॉन्च
बताते चलें ऑल्टो टूर H1 को पेट्रोल और S-CNG दोनों Variant में लॉन्च किया गया है।
कंपनी ने दावा किया है कि पेट्रोल से चलने वाली ऑल्टो टूर H1 24.60 km/L का माइलेज देगी। वहीं, CNG वैरिएंट 34.46 km/L का माइलेज देगी।
माइलेज और सेफ्टी फीचर्स धांसू
आपको बता दें कि Maruti Suzuki टूर एच1 माइलेज के मामले में जबरदस्त है।
जहां इसके पेट्रोल वेरिएंट (Petrol Variant) की माइलेज (Mileage) 24.60 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है, वहीं CNG वेरिएंट की माइलेज 34.46 Km/Kg तक की है।
मारुति की इस कॉमर्शियल गाड़ी में डुअल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट और रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर (Front & Rear Seatbelt Reminder), प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इंजन इमोबिलाइजर, स्पीड लिमिटिंग (Speed Limiting) और रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।
इंजन और गियरबॉक्स
ऑल्टो टूर H1 में कंपनी ने 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (Naturally-Aspirated Petrol Engine) और डुअल VVT पेट्रोल इंजन को फैक्ट्री फिटेड CNG इंजन का Option भी मिलता है।
दोनों इंजन को 5 Gearbox के साथ ट्यून किया गया है।
पेट्रोल इंजन 66 bhp का पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जनरेट (Peak Torque Generated) करता है। वहीं, CNG इंजन 56 bhp का पावर और 82 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
क्या कुछ खास?
Alto टूर H1 में डुअल एयरबैग, प्री-टेंशनर (Pre-Tensioner) और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, EBD के साथ ABS, स्पीड लिमिटर और रिवर्स पार्किंग सेंसर (Reverse Parking Sensor) जैसे सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) दिए गए हैं।
मिलते है 3 कलर ऑप्शन
नई ऑल्टो टूर H1 को कंपनी ने 3 Color Options मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मेटालिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में पेश किया है।