Auto Expo में Maruti Suzuki ने लॉन्च की Brezza CNG

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: Maruti Suzuki ने Auto Expo 2023 में अपनी Brezza CNG को पेश कर दिया है। ये कंपनी की दूसरी CNG SUV कार है।

इससे पहले मारुति ने ग्रैंड विटारा CNG को लॉन्च किया था। ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्टी फिटेड CNG किट लगी है जो ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) में भी देखने को मिलती है।

Auto Expo में Maruti Suzuki ने लॉन्च की Brezza CNG - Maruti Suzuki launches Brezza CNG at Auto Expo

 

ब्रेजा वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट्स में उपलब्ध

इसका इंजन CNG के साथ 88PS की पावर और 121.5nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उम्मीद है की यह लगभग 27 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी जो Grand Vitara CNG भी देती है।

Brezza VXI और ZXI Variants में उपलब्ध है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ क्रूज कंट्रोल इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप ऑटोमैटिक AC 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले रियर पार्किंग कैमरा ESP हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Auto Expo में Maruti Suzuki ने लॉन्च की Brezza CNG - Maruti Suzuki launches Brezza CNG at Auto Expo

ब्रेजा सीएनजी पेट्रोल वैरिएंट्स से करीब एक लाख महंगी होगी

उम्मीद है कि Brezza CNG में भी यही फीचर्स देखने को मिलेंगे। Brezza की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख से लेकर 13.96 लाख रुपए तक है।

Auto Expo में Maruti Suzuki ने लॉन्च की Brezza CNG - Maruti Suzuki launches Brezza CNG at Auto Expo

Brezza CNG पेट्रोल वैरिएंट्स से करीब एक लाख महंगी होगी। कंपनी के पास अब 13 CNG कार्स हैं जिनमें आल्टो 800 Alto K10 S-Presso Eeco Wagon R सेलेरियो स्विपफ़ट डिजायार बेलोनो ग्रैंड विटरा एक्सएल6 और एरिटिगा शामिल हैं।

Share This Article