मारुति सुजुकी की फरवरी में बिक्री 11.8 फीसदी बढ़ी

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली :ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी ने फरवरी 2020 की तुलना में इस साल फरवरी में अपनी कुल बिक्री में 11.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

फरवरी 2020 में कंपनी 1,47,110 वाहन बेचे थे, वहीं इस साल यह आंकड़ा 1,64,469 का रहा।

इससे पहले, जनवरी 2021 में कंपनी ने 1,60,752 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, इस महीने की कुल बिक्री में 1,47,483 वाहनों की घरेलू बिक्री, ओईएम की 5,500 यूनिट्स और 11,486 यूनिट्स का निर्यात भी शामिल है।

पिछले साल इसी महीने में 1,36,849 यूनिट बेची गईं थीं। जबकि इस साल 11.8 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 1,52,983 यूनिट्स पर पहुंच गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी तरह निर्यात में भी बढ़ोतरी हुई है। फरवरी 2020 में 10,261 यूनिट्स निर्यात हुईं थीं, जिसमें 11.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और फरवरी 2021 में 11,486 यूनिट्स निर्यात हुई।

Share This Article