Auto Show में मारुति सुजुकी ने जापान में नई Swift को दिखाया, फॉरेन लॉन्च करने की…

हाल ही में मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Japan Auto Show:  जापान ऑटो शो में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नई Swift को आधिकारिक तौर पर ‎दिखाया था। अब कंपनी इस गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

हाल ही में मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं।

तस्वीरों में यह गाड़ी पूरी तरह से स्टीकर से ढकी हुई है। जापान में सुजुकी स्विफ्ट को 1.2-लीटर ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी पेट्रोल इंजन (Dual Jet, Dual VVT Petrol Engine) के साथ पेश की गई थी।

Auto Show में मारुति सुजुकी ने जापान में नई Swift को दिखाया, फॉरेन लॉन्च करने की… - Maruti Suzuki showed the new Swift in Japan at the Auto Show, plans to launch it abroad…

ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी जोड़े गए

हालांकि भारत में इसे मौजूदा 1.2-लीटर के-सीरीज, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (Naturally Aspirated Petrol Engine) के साथ ही लॉन्च किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

कंपनी इसे नए हाइब्रिड पावरट्रेन (New Hybrid Powertrain) के साथ भी उतार सकती है, जो 35-40 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ATM  गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

Auto Show में मारुति सुजुकी ने जापान में नई Swift को दिखाया, फॉरेन लॉन्च करने की… - Maruti Suzuki showed the new Swift in Japan at the Auto Show, plans to launch it abroad…

इस कार में एक सेंटर फ्लोटिंग टचस्क्रीन यूनिट, 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक नया HVAC Module के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ADAS तकनीक, Android Auto और Apple Carplay को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट पैनल मिलेगा।

इसमें ड्यूल सेंसर ब्रेक सपोर्ट, एडेप्टिव हाई बीम सिस्टम और ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (Adaptive High Beam System and Driver Monitoring System) जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

Share This Article