Maruti suzuki इस महीने कार की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) इस महीने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करेगी।

एमएसआई निर्माण लागत में वृद्धि के कारण अपने कारों की कीमतें बढ़ाएगी।

एमएसआई ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि पिछले एक वर्ष से कंपनी के वाहनों की उत्पादन लागत लगातार बढ़ रही है।

इसलिए कंपनी को कारों कीमत में बढ़ोतरी के जरिए इसका कुछ भार ग्राहकों पर डालना पड़ेगा।

कंपनी के मुताबिक वाहनों की कीमतें अप्रैल, 2022 में बढ़ेगी, जो विभिन्न मॉडल के लिए कीमतों में बढ़ोतरी भी अलग-अलग होगी। हालांकि, वाहनों की कीमतें कितनी बढ़ेंगी। इसकी कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि निजी क्षेत्र की कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने उत्पादन लागत बढ़ने से जनवरी, 2021 से मार्च, 2022 तक वाहनों की कीमतों में करीब 8.8 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर चुकी है।

Share This Article