नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) के नए मॉडल को लॉन्च करने के लिए तैयार है। मारुति इसे कॉस्मैटिक बदलाव के साथ लॉन्च कर सकती है।
इसके बंपर में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इसके मारुति सुजुकी वैगन आर फेसलिफ्ट में 15 इंच के नए अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसके नए कलर मॉडल को भी लॉन्च कर सकती है। 2022 मारुति सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट में नया अपहोलस्ट्री दिया जा सकता है।
हालांकि, इसके डैशबोर्ड में कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके एएमटी वैरिएंट्स में हिल होल्ड असिस्ट और इंजन आइडियल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम दिया जा सकता है।
कंपनी के इस लोकप्रिय हैचबैक में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट मिल सकता है।
मारुति सुजुकी वैगन आर के बेस वैरिएंट एलएक्सआई 1.0 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,18,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6,58,000 रुपये तक जाती है।
ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसके नए मॉडल को इसी रेंज के आसपास लॉन्च कर सकती है।रिपोर्ट्स की मानें तो नई वैगन आर में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं होगा।
ऐसे में कंपनी इसे मौजूदा 1.0-लीटर और 1.2-लीटर इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी वैगन आर सीएनजीभी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
बता दें कि कंपनी ने इसके अपडेट वर्जन को साल 2019 में लॉन्च किया था। इसके बाद यह पहली बार होगा, जब इसमें बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
लॉन्च होने के बाद 2022 वैगन आर फेसलिफ्ट का भारतीय बाजार में टाटा टियागो, मारुति सुजुकी सेलेरियो और ह्यूंदै सैंट्रो जैसी कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा।