Discount on Cars: इस फेस्टिव सीजन मारुति (Festive Season Maruti) ग्राहकों को दमदार Offer दे रहा है। बता दें कि ग्राहक अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर जबरदस्त डिस्काउंट पा सकते हैं।
Hatchback WagonR
इस लिस्ट में पहला नाम ग्राहकों की चहेती Hatchback WagonR का नाम है। जिस पर कुल 49,000 रुपए तक का बेनिफिट लिया जा सकता है।
जो कि 25,000 रुपए तक कैश Discount , 20,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए तक के कॉर्पोरेट के रूप में Offer किया जा रहा है।
Maruti Suzuki Swift
दूसरा नाम Maruti Suzuki Swift का है। इस पर भी 49,000 रुपए तक के Benefits का लाभ लिया जा सकता है। जोकि इसकी पूरी रेंज पर वैगन आर की तरह ही हैं।
केवल इसके CNG वर्जन को छोड़कर, जिस पर केवल 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर (Cash Discount Offer) किया जा रहा है।
Swift Desire
तीसरे नंबर पर Swift Desire है, जो घरेलू बाजार में बिकने वाली बेस्ट कॉम्पैक्ट सेडान है। इस पर केवल 10,000 रुपए तक के डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकता है।
इसके अलावा कंपनी की तरफ से एक्सचेंज बोनस के रूप में भी 10,000 रुपए का बेनिफिट दिया जा रहा है। कंपनी की सबसे किफायती कार Alto K10 और Alto800 पर भी 49,000 तक के बेनिफिट Offer किये जा रहे हैं। जबकि इनके CNG वेरिएंट पर 20,000 रुपए तक के कैश Discount का लाभ लिया जा सकता है।
Maruti Suzuki Celerio
इसके अलावा Maruti Suzuki Celerio पर भी Discount ऑफर किया जा रहा है, जोकि 59,000 रुपए तक का है। जो चुनिंदा वेरिएंट पर है।
S-Presso
अगला नाम S-Presso है जिस पर 54,000 रुपए तक का Discount Offer किया जा रहा है, जिसमें CNG वेरिएंट शामिल नहीं हैं।