मारुति की 7 सीटर Ertiga ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया

मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) की बहुउद्देश्यीय कार (MPV) अर्टिगा ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

Central Desk
1 Min Read
1

Maruti Suzuki Ertiga: मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) की बहुउद्देश्यीय कार (MPV) अर्टिगा ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

marutis-7-seater-ertiga-crosses-10-lakh-sales-mark

यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर मल्टी पर्पस व्हीकल है। यह जानकारी Maruti Suzuki India Limited के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने शुक्रवार को एक बयान में दी।

marutis-7-seater-ertiga-crosses-10-lakh-sales-mark

उन्होंने कहा कि अर्टिगा ने उन्नत प्रौद्यागिकी से लैस वाहन के तौर पर MPV की अवधारणा को एक बार फिर परिभाषित किया है। यह मॉडल शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में 37.5 फीसदी प्रतिशत की प्रभावशाली बाजार हिस्सेदारी के साथ देशभर में लोकप्रिय रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि Ertiga Car की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.08 लाख रुपये (X-Showroom) है। कंपनी घरेलू बाजार के अलावा 80 से ज्यादा देशों में इसका निर्यात करती है।

 

Share This Article