रांची: रांची के सामाजिक प्रशासनिक प्रयास से जरूरतमंद लोगों तक इस सर्दी में गर्म कपड़े पहुंचाने की सामुदायिक पहल जारी हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को मिशन वन मिलियन स्माइल्स के लिए मारवाडी युवा मंच और गैर सरकारी संस्था राउंड टेबल इंडिया ने एक-एक हजार गर्म कपड़ा डोनेट किया।
दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने रांची उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में उपायुक्त छवि रंजन को गर्म कपड़े सौंपे।
वहीं दूसरी ओर रांची एडवेंचर विलर्स की तरफ से आशीष बुधिया ने भी सौ कंबल उक्त मुहिम के लिए प्रदान किये।
मौके पर इस मुहिम के समन्वयक उपसमाहर्ता संजय कुमार, राउंड टेबल इंडिया से मनप्रीत सिंह राजा, अनिरुद्ध बुधिया, शुभम साबू, नितिका साबू, अनीश सर्राफ तथा मारवाड़ी युवा मंच से मनीष लोधा, अमित चौधरी, अमित शर्मा एवं अभिषेक चौधरी आदि मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए जिला प्रशासन की ओर से मिशन वन मिलियन स्माइल का गठन किया गया है।
इसके तहत कई सामाजिक संस्था गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल और कपड़े मुहैया करा रही है।