देवघर एसपी के निर्देश पर चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

देवघर: एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के आदेश पर शहर में हेलमेट और मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।

गौरतलब है कि कोरोना के दूसरे फेज को देखते हुए और मोटर एक्ट के तहत हेलमेट चेकिंग की गई जिसको लेकर नगर थाना और महिला थाना के मुख्य गेट के सामने, जमुना जोर पुल के पास और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया।

सड़क पर गुजरने वाले सभी वाहन के मास्क चेकिंग की गई। साथ ही सड़क दुर्घटना को कम करने को लेकर हेलमेट पहनना अनिवार्य के तहत हेलमेट चेकिंग भी गई।

शहर में आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार लोगों की कभी- कभी मौत भी हो जाती है। इसी को लेकर हेलमेट अनिवार्य किया गया है।

हेलमेट सुरक्षा प्रदान करता है। मास्क भी लोगों के लिए बहुत अनिवार्य है जिसकी प्राथमिकता स्तर पर होनी चाहिए। जिसको लेकर सभी बाइक सवारों को मास्क लगाना अनिवार्य करते हुए बाइक वालों से फाइन भी वसूला गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article