धनबाद में नकाबपोश डकैतों ने लाखों रुपये के कीमत जेवरात और नकदी ले उड़े

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत खेशमी में रविवार देर रात नकाबपोश डकैतों ने एक घर में धावा बोलकर जमकर लूटपाट की।

बदमाश लाखों रुपये कीमत के जेवरात और नकदी ले उड़े।

पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात हथियारों से लैस बदमाश खेशमी निवासी अजीत मंडल के घर में घुस गए और घरवालों को बंधक बना दिया।

इसके बाद बदमाशों ने जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने लाखों रुपये कीमत के सोने के जेवरात और नकदी लूट लिया। बदमाशों की संख्या छह से अधिक थी। सभी पिस्टल और अन्य हथियारों से लैस थे।

घटना के संबंध में गृहस्वामी की पत्नी ने बताया कि डकैत बंगला एवं हिंदी भाषा में बात कर रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने लूटी गयी संपत्ति की कीमत लाखों में बताया है।

घरवालों ने सोमवार की सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article