किसान आंदोलन के समर्थन में कोडरमा में सामूहिक उपवास

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन एवं दमनकारी कृषि कानून को वापस लेने के सवाल पर भाकपा राज्य परिषद के फैसले को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा कोडरमा इकाई ने सोमवार को सामूहिक उपवास किया।

इस दौरान 11 बजे से 4 बजे तक दर्जनों किसान सामूहिक उपवास में बैठे।

किसान नेता सुदामा यादव की अध्यक्षता में की गई सभा को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य कार्यकारणी सदस्य एवं जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि यह किसान आंदोलन आजादी का आंदोलन का रूप ले रहा है।

देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में दिल्ली पहुंच रहे हैं।

21 दिसंबर 2020 को महाराष्ट्र से लगभग 50 हजार किसान दिल्ली के लिए कूच किए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस कानून के तहत भंडारण करने का लाइसेंस दिया है।

इस कानून से कांटेक्ट खेती होगी, जिससे किसान को अपना जमीन से हाथ धोना पड़ेगा।

इस दौरान राज्यपाल को संबोधित 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। इस सामूहिक उपवास में रामेश्वर चौधरी, रोहित रजक आदि मौजूद थे।

Share This Article