प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के लिए ब्रिगेड मैदान पर उमड़ा जनसैलाब

Central Desk
1 Min Read

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचने वाले हैं।

मोदी के पहुंचने से पहले मैदान पर कार्यकर्ताओं का उत्साह से नेता गदगद हैं। सभा मंच से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता संबोधित कर रहे हैं, जिसमें कैलाश विजयवर्गीय, शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, लॉकेट चटर्जी, अर्जुन सिंह आदि शामिल हैं।

इन सभी नेताओं ने पश्चिम बंगाल में कट मनी और भ्रष्टाचार को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा और बंगाल में परिवर्तन का आह्वान किया है।

एक अनुमान के मुताबिक लगभग सात लाख से अधिक की भीड़ को समाहित करने में सक्षम ब्रिगेड परेड मैदान के कोने कोने में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं और पूरा मैदान जयश्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद आदि के नारे लग रहे हैं।

ब्रिगेड परेड मैदान पर कटआउट लेकर पीएम के समर्थन में नारेबाजी चल रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कई लोगों ने अपनी पीठ पेट और चेहरे पर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में चित्रकारी बना रखी है।

Share This Article