रांची में 151 कन्याओं का होगा 8 जनवरी को सामूहिक विवाह

Digital News
1 Min Read

रांची: श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति (Shree Krishna Pranami Seva Samiti) की बैठक हरमू रोड (Harmu Road) शिवगंज स्थित विद्या देवी अग्रवाल के आवास में शुक्रवार को हुई।

बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल ने की। बैठक में श्रीमद्भागवत कृष्ण कथा और 151 निर्धन कन्याओं के आदर्श सामूहिक विवाह (Group Marriage) के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी।

सामूहिक विवाह प्रात आठ बजे से दो बजे तक

बैठक में सदस्यों ने कहा कि चार दिवसीय छह जनवरी से नौ जनवरी तक भागवत सदानंद महाराज श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा का रसपान करायेंगे। साथ ही 151 निर्धन जोड़ों का आदर्श सामूहिक विवाह (Group Marriage) आठ जनवरी को संस्था के निमार्णाधीन श्री कृष्णा प्रणामी मंदिर के प्रांगण में प्रात आठ बजे से दो बजे तक होगा।

बैठक में संस्था के सह संरक्षक बसंत कुमार गौतम, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, सज्जन पाडिया, प्रमोद सारस्वत, विशाल जालान, विष्णु सोनी, सुरेश चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।

TAGGED:
Share This Article