New Delhi Darbhanga Express: ट्रेन को सबसे सस्ता और सुविधाजनक वाहन माना जाता है। लेकिन इस वर्ष हो रहे ट्रेन हादसों (Train Accidents) के कारण लोगों का विश्वास ट्रेन से उठने लगा है।
बता दें कि एक बार फिर दिल देहला देने वाला ट्रेन हादसा सामने आया है। नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा जाने वाली एक क्लोन स्पेशल ट्रेन में यूपी के इटावा के पास भीषण आग (Fire In Train) लग गई। रेलवे की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, आग शाम तकरीबन साढ़े 5 बजे लगी और फिलहाल यह रूट बाधित है।
नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग pic.twitter.com/Zkq9rcEQQg
— News Aroma (@NewsAroma) November 15, 2023
घायल या हताहत की सुचना नहीं
रेलवे की तरफ से बताया गया कि आग इटावा के सरायभूपत स्टेशन के पास लगी। हालांकि गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बोगी से बाहर निकल गए।
ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन जब सरायभूपत रेलवे स्टेशन (Saraibhupat Railway Station) से गुजर रही थी, तब स्टेशन मास्टर नें S1 कोच से धुआं उठता देखा। इसके बाद तुरंत गाड़ी वहीं खड़ी करवाई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।
रेलवे की तरफ से बताया गया कि कुछ देर में ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। फिलहाल किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।