धनबाद: बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया रोड स्थित श्री कृष्णा अपार्टमेंट में मंगलवार की सुबह करीब छह बजे आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की पूरा अपार्टमेन्ट धुंआ-धुंआ हो गया।
अपार्टमेन्ट का ऊपरी हिस्सा आवासीय फ्लैट्स होने की वजह से यहां अफरा तफरी मच गई। तत्काल दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।
आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़िया लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है।
बताया जाता है कि कृष्णा अपार्टमेंट के निचला तल्ला में व्यवसायिक दुकाने है। जबकि ऊपरी तल्ला पर आवासीय फ्लैट्स बना हुआ है। आग अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के कार्यालय में लगी।
आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं सका है। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने अपार्टमेंट का शीशा तोड़ कर वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।
आसपास काफी लोग फंसे हुए हैं। कुछ लोगो को सुरक्षित निकालने की भी खबर है। आग इतनी तेज थी की अपार्टमेंट से उठते धुनें के गुब्बारे को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था।
बता दें कि मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कार्यालय से धुआं निकलता देख किसी अनहोनी की आशंका को लेकर आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी।