रांची के शर्मा टॉवर में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

Ranchi: कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार स्थित महावीर चौक के शर्मा टॉवर में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की शुरुआत टॉवर के पहले मंजिल (फर्स्ट फ्लोर) से हुई और धीरे-धीरे पूरी इमारत में फैल गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, और लोग घबराकर सुरक्षित जगह भागने लगे।

आग लगने की सही वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। जैसे ही स्थानीय लोगों ने धुआं और आग की लपटें देखीं, उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड (दमकल विभाग) को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। दमकलकर्मी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आग को जल्द से जल्द काबू में लाया जाए ताकि ज्यादा नुकसान न हो। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है, लेकिन आसपास के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

Share This Article