पटना/नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने बिहार (Bihar) के सारण में जहरीली शराब कांड (Alcohol Case) से जुड़े मामलों में वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) किया है, जिसमें 73 लोगों की जान चली गई थी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आरोपी (Accused) की पहचान सारण (Saran) जिले के दोइला गांव (Doila Village) निवासी राम बाबू महतो के रूप में हुई है।
महतो को द्वारका से किया गया गिरफ्तार
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव के अनुसार, क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के इंटर-स्टेट सेल को सूचना मिली थी कि महतो दिल्ली (Delhi) में कहीं छिपा हो सकता है।
यादव ने कहा, तकनीकी निगरानी (Technical Monitoring) और विशिष्ट जानकारी के आधार पर महतो को द्वारका (Dwarka) से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा, उचित कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की जा रही है और आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी Bihar Polce के साथ साझा की गई है।
पुलिस ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के कारण आरोपी (Accused) ने जल्दी और आसानी से पैसा कमाने के लिए यह तरीका चुना और नकली Liquor बनाना और बेचना शुरू कर दिया।