धनबाद : नगरीकला के ग्रामीणों की लंबे समय से की जा रही बिजली आपूर्ति की मांग अब पूरी होने वाली है।
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने तेतुलमारी स्थित कार्यालय के समीप बिजली के खंभे गाड़ने के कार्य का शुभारम्भ किया।
इस दौरान महतो ने कहा कि इसका सारा श्रेय बीसीसीएल कंपनी और ग्रामीणों की आंदोलन को जाता है। उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में आज बिजली के खंभे गाड़ने का कार्य प्रारम्भ हुआ।
अन्य मूलभूत सुविधाओं को भी कंपनी ने पूरा करने का आश्वासन दिया है।
इसके पूर्व पाण्डेयडीह 6 नंबर चौहान बस्ती में मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कतरास क्षेत्र 4 के अंतर्गत करीब 150 परिवारों को दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा है।
इन परिवारों को लोकल टुंडी विधानसभा क्षेत्र में ही स्थान मिले इसके लिए वह पहल करेंगे और बीसीसीएल प्रबंधक से मिलकर बात करेंगे।
इस मौके पर सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक आशुतोष दिवेदी, क्षेत्रीय विद्दुत अभियंता एके केशरी, पूर्व मुखिया सुभद्रा देवी, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू महतो, निवास कुम्हार, परशुराम रवानी, राज गोश्वामि, निवास कुम्हार, जमुना पंडित, मंटू महतो, अशोक निषाद, मनोज निषाद, दिनेश रवानी, नारायण पाल, समेत अन्य लोग मौजूद थे।