Marriage of Minor Girl : लातेहार जिले के मतनाग गांव (Matnag Village) में नाबालिग बच्ची की शादी कराए जाने के मामले में पुलिस ने लड़की के माता-पिता समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को केड पंचायत अंतर्गत मतनाग गांव में बाल संरक्षण विभाग (Child Protection Department) को नाबालिग लड़की की शादी होने की जानकारी हुई।
जिसके बाद BDO ने मामले पर कार्रवाई करते हुए लड़की के परिजनों को शादी नहीं करने की बात कही। लेकिन लड़की के परिजनों ने लड़की को डाल्टनगंज ले जाकर एक मंदिर में विवाह करवा दिया।
जिसके बाद मामले की जानकारी बाल संरक्षण विभाग को हुई फिर मामले में करवाई के लिए BDO को निर्देश दिया गया।
निर्देश के बाद पंचायत सचिव के आवेदन पर छिपादोहर थाना में लड़की के पिता ईश्वरी यादव, माता फुलवा देवी, लड़का नरेंद्र यादव, पिता प्रमोद यादव, माता बेलवंती देवी सहित लड़की के चाचा और अन्य रिश्तेदारों सहित विवाह में उपस्थित अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है।