रांची: झारखंड में मैट्रिक और इंटर (Jharkhand Matriculation And Intermediate) की मार्च में होने वाली परीक्षा के लिए मॉडल सेट (Matriculation Intermediate Model Set ) प्रश्न पत्र तैयार करने प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
तैयारी इतनी तेजी से की जा रही है कि उम्मीद है कि नए साल में 15 जनवरी तक प्रश्न पत्र तैयार कर लिए जाएंगे।
हालांकि परीक्षार्थियों का परीक्षा फॉर्म 30 नवंबर तक जमा किया जाएगा और स्कूलों में इसकी प्रक्रिया भी जारी है। विलंब शुल्क के साथ 10 दिसंबर तक विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म को भर सकते हैं।
फॉर्म जल्दी जमा करने की दी गई है सलाह
जैक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा (Jack Matriculation and Intermediate Exam) देने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 के परीक्षार्थियों का परीक्षा फॉर्म 30 नवंबर तक जमा होगा।
विद्यार्थी जल्द से जल्द परीक्षा फॉर्म भर कर जमा कर दें। विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म (Exam Form) एक से 10 दिसंबर तक जमा होगा।
मार्च में परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसलिए बेहतर प्रदर्शन को लेकर तैयारी में जुट जाएं। छह दिसंबर तक परीक्षा फॉम सत्यापित (Verified) होंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी 12 दिसंबर तक फॉर्म सत्यापित कर सकेंगे।