पटना: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की परीक्षा मैट्रिक परीक्षा से पहले लेने का फैसला लिया है। इसके लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो. गोलोक नाथ झा ने बताया कि इंटर की वार्षिक परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक होगी, जबकि मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होगी।
वहीं इंटर 12 वीं का प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से 20 जनवरी तक होगी।
मैट्रिक का प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी तक होगी। प्राचार्य ने बताया कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं दोनों पाली में होगी। पहली पाली 9:30 से शुरू होगी और दोपहर 12:45 बजे समाप्त होगी।
वहीं दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक होगी। पेपर तीन घंटे की होगी।
विद्यार्थी को 15 मिनट का अतिरिक्त कुल ऑफ टाइम दिया जाएगा। कूल ऑफ टाइम के दौरान विद्यार्थी पेपर को पढ़कर विश्लेषण और उत्तर की योजना बना सकते हैं, लेकिन उत्तर लिखने की अनुमति नहीं होगी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 डेटशीट ( Bihar Board Matic Exam Date Sheet 2022 )
17 फरवरी – गणित
18 फरवरी – विज्ञान
19 फरवरी – सामाजिक विज्ञान
21 फरवरी – अंग्रेजी
22 फरवरी – मातृभाषा (हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, मैथिली)
23 फरवरी – द्वितीय भारतीय भाषा (हिन्दी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी)
24 फरवरी – ऐच्छिक विषय (उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, फारसी, संस्क-त, अरबी, मैथिली, ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत)
यहां क्लिक करके देखें पूरा शेड्यूल…
https://drive.google.com/file/d/15VenYSKKbW5TJcHwbQ6raasZuywxkOTV/view