मैट्रिक परीक्षा के दौरान गोलीबारी, विरोध में बवाल

Digital Desk
3 Min Read
3 Min Read
#image_title

Matriculation Examination Center Controversy: बिहार के रोहतास जिले के धौडांड़ थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब मैट्रिक परीक्षा केंद्र के बाहर गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

परीक्षा के दौरान हुए विवाद से जुड़ा मामला

पुलिस के मुताबिक, परीक्षा केंद्र में नकल को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी छात्र समूह पहले से ही बाहर घात लगाए बैठा था। जैसे ही परीक्षा देकर छात्र बाहर निकला, हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

गोलीबारी में डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभू बिगहा गांव निवासी अमित कुमार की मौत हो गई, जबकि संजीत कुमार गंभीर रूप से घायल है।

कैसे हुआ हमला?

घटना शाम 6 बजे की है। परीक्षा समाप्त होने के बाद करीब 20-25 छात्रों का समूह पैदल घर लौट रहा था। रास्ते में हमलावर घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही अमित वहां पहुंचा, अचानक गोलियां चला दी गईं।

एक गोली अमित की पीठ में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। संजीत के हाथ में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपी दोनों ही मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थी थे और संत अन्ना स्कूल में परीक्षा दे रहे थे।

पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के छात्र 15 से 17 साल की उम्र के हैं। नकल को लेकर परीक्षा के दौरान हुए झगड़े का बदला लेने के लिए हमलावरों ने परीक्षा केंद्र के बाहर इस घटना को अंजाम दिया।

घटना के बाद घायल छात्रों को तुरंत नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां अमित ने दम तोड़ दिया, जबकि संजीत का इलाज जारी है।

बिहार बोर्ड की परीक्षा जारी

गौरतलब है कि बिहार में मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई थी और 25 फरवरी तक चलेगी।

इस परीक्षा में लगभग 17 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article